Coronavirus has made the game helpless in the world, such a situation was never seen in the world of sports, In the cricket world where players were present to play, but to support them. Audience was not present.
कोरोना वायरस ने दुनियाभर में खेल को लाचार बना दिया है, खेल की दुनिया में ऐसे हालत पहले कभी देखने को नहीं मिले थे, शुक्रवार को क्रिकेट की दुनिया में ऐसे दिन की शुरुआत हुई जहां खेलने के लिए खिलाड़ी तो मौजूद थे, लेकिन उनका समर्थन करने वाले दर्शक मौजूद नहीं थे।
#Coronavirus #IPL2020 #INDvsSA #AUSvsNZ